उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शुक्रवार की शाम मांगलिक कार्यक्रम के दौरान दूल्हे की हल्दी रस्म के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. घोसी के रोडवेज के पास गली में एक दीवार ढह गई और इसमें दर्जनों महिलाएं व बच्चे दब गए. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 1 बच्चे और 6 महिलाओं सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं कुल 23 लोग घायल हो चुके हैं.
इस घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस और प्रशासन के लोग मौजूद हैं. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है. ग्रामीणों की मदद से दीवार के नीचे दबे हुए लोगों को निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है. इस हादसे को लेकर मऊ के जिलाधिकारी अरुण कुमार का कहना है कि एक पुरानी दीवार ढह गई और इस घटना में 6 महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई है, बाकी घायलों का इलाज चल रहा है.
हादसे में मरने वालों के नाम
चंदा देवी पत्नी यशवंत कुमार चौरसिया,पता- मदापुर समसपुर थाना घोसी जनपद मऊ
पूनम शर्मा (42 साल) पत्नी विजय शर्मा, पता- घोसी जनपद मऊ
माधव (4 साल) पुत्र सतवान, पता- रेलवे सटेशन घोसी जनपद मऊ
पूजा उर्फ पारुल अग्रवाल (35 साल) पत्नी गोवर्धन अग्रवाल पता- रानी की सराय जनपद आजमगढ़
मीरा पत्नी सुखदेव (40 साल), पता- प्रभुनाथ गली थाना घोसी जनपद मऊ
सुशीला देवी (57 साल) पत्नी राधेश्याम, पता- थाना घोसी, घोसी कस्बा, मऊ
इस घटना को लेकर अब तक मिली जानकारी के मुताबिक घोसी रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले एक परिवार के यहां शादी थी. वहीं शादी को लेकर घर में हल्दी रस्म का कार्यक्रम था, इसमें परिवार की महिलाएं, रिश्तेदार और बच्चे भी थे. वहीं अचानक हल्दी की रस्म के दौरान एक जर्जर दीवार भरभराकर गिर गई और महिलाएं उसी में दब गईं. वहीं हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और फिर आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी. इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया.