ग्रेटर नोएडा। राजकीय एवं तकनीकी बोर्ड उoप्रo द्वारा संचालित सरकारी आई.टी.आई, एनटीपीसी दादरी ऊंचा अमीरपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया | इस पहल के महत्त्व एवं रोज़गार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, गौतमबुद्ध नगर द्वारा दिए गए प्रस्ताव को एनटीपीसी दादरी द्वारा इस मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ऊँचा अमीरपुर में कराया गया |
रोज़गार मेले का शुभउदघाटन जिला सेवायोजन अधिकारी श्रीमती मनीषा अत्री के कल कमलों द्वारा किया गया | मेले को सफल बनाने के लिए श्रीमती मनीषा ने युवाओं को आर्थिक रूप से सक्षम होने का महत्त्व बताया एवं उनका मार्गदर्शन किया |
इस रोज़गार मेले में 350 अभ्यार्थियों ने आवेधन किया जिसमें से 196 को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया और 89 अभियार्थियों का चयन करके उन्हें जॉब ऑफर लैटर प्रदान किया गया | मेले में पे-टीएम, जस्ट डायल, एस.बी.आई लाइफ, हिताची जैसी 12 बड़ी कंपनियों ने भाग लिया |
श्री ज्ञानेश पाठक प्रधानाचार्य आई.टी.आई एवं एनटीपीसी दादरी के अधिकारियों द्वारा ऑफर लेटर वितरित किए गए | यह मेला स्थानीय युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिसका उद्देश्य रोजगार के अवसरों को प्राप्त करने में मदद करना था। रोज़गार मेला स्थानीय युवाओं को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए एक मंच है |