ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा श्रीमती ऋचा उपाध्याय, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर के दिशा-निर्देशन में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर में नामित पैनल अधिवक्तागण द्वारा जिला कारागार, गौतमबुद्धनगर में कार्यरत पराविधिक स्वंय सेवकों को नालसा मायडूल में दिये गये प्रावधानों के अन्तर्गत प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त जिला कारागार, गौतमबुद्धनगर में निरुद्ध बंदियों को उनके मुकदमों से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जेलर जे0पी0 तिवारी व कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता किशनलाल पाराशर, नरेश चन्द गुप्ता, चन्द्रपाल सिंह डिप्टी, एल0ए0डी0सी0एस0 काउन्सिल एवं बंदीगण उपस्थित रहे।*