ग्रेटर नोएडा। सेंट्रल नोएडा में नारकोटिक्स सेल और थाना बादलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक कैंटर से 2 क्विंटल 48 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है।मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नारकोटिक्स सैल गौतमबुद्धनगर व थाना बादलपुर पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना मिली एक कैंटर से भारी मात्रा में गांजा तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। इसी सूचना पर संयुक्त कार्यवाही करते हुये दुजाना पुलिया के पास उन्होंने कैंटर को रोक लिया। इस दौरान जब कैंटर की तलाशी ली गई तो कैंटर में स्क्रैप केबल के नीचे भारी मात्रा में गांजा छुपा हुआ था। इस दौरान पुलिस ने दो कुंतल 48 किलोग्राम गांजा बरामद किया ।इस गांजे की कीमत करीब 30 लाख लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से दो को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने उत्तराखंड निवासी रामवीर व अभिषेक को गिरफ्तार किया। मुरादाबाद का रहने वाला गजेंद्र अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। उसके द्वारा ही इस गांजे की तस्करी कराई जा रही थी। यह लोग उड़ीसा से गांजा लाकर एनसीआर में कहीं पर सप्लाई करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने और नारकोटिक्स सेल ने इन लोगों को पकड़ लिया।
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हिरदेश कुमार ने बताया कि नारकोटिक्स सेल और बादलपुर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक कैंटर से 2 कुंतल 48 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।एक आरोपी फरार चल रहा है ।जिसकी तलाश की जा रही है। इस गांजे की कीमत करीब 30 लख रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम को 10000 का इनाम भी पुलिस कमिश्नर की तरफ से घोषित किया गया है।