ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में एंटी करप्शन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार निवारण मेरठ की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में वन विभाग के एक डिप्टी रेंजर और वन विभाग के दरोगा को वन विभाग के कार्यालय से ही गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से रिश्वत की 8000 की रकम भी बरामद हुई है।
दरसअल बुलंदशहर के रहने वाले इसराइल ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत दी की।उनके द्वारा बुलंदशहर के बादशाहपुर गांव में 10 नवंबर को एक पेड़ काट दिया गया था। इस मामले को खत्म करने के लिए वन विभाग के अधिकारी 10000 की रिश्वत मांग रहे थे।
यह शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन की टीम योजना के तहत ग्रेटर नोएडा पहुंची और पूरी प्लानिंग करते हुए शुक्रवार की शाम को कासना स्थित वन विभाग कार्यालय पहुंच गए । एंटी करप्शन टीम ने वहां पर रिश्वत लेते हुए दरोगा अमित कुमार और डिप्टी रेंजर तालीम को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह लोग पीड़ित से 8000 रुपये की रिश्वत ले रहे थे।
एंटी करप्शन मेरठ के निरीक्षक रामसहाय यादव ने बताया कि वन विभाग ने नोट में पाउडर लगा रखा था और वही रुपए पीड़ित को दिए गए जो कि पीड़ित के द्वारा रिश्वत के रूप में उन लोगों को दिए गए थे ।जैसे ही उन लोगों ने वह पैसे पकड़े तुरंत एंटी करप्शन टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया । दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कासना में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
इस पूरे मामले पर ग्रेटर नोएडा पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि एंटी करप्शन टीम की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है।