ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ ।जहां दादरी थाना क्षेत्र में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के कट पर बाइक सवार तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई ।इन युवकों की बाइक एक डिवाइडर से टकराई। जिसमें यह बुरी तरह से घायल हो गए और इन्हें गाजियाबाद के अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मर्त घोषित कर दिया।
दरसअल बादलपुर थाना क्षेत्र के राम विहार कॉलोनी में रहने वाले शिवा (20), पीयूष (17) और रोहित तीनों दोस्त शुक्रवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए परी चौक के पास गए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद यह तीनों अपाचे मोटरसाइकिल से वापस ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते वापस आ रहे थे ।करीब रात 12:00 बजे यह लोग ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से नीचे बील अकबरपुर कट से नीचे उतरने लगे तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसी दौरान इस हादसे में यह तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
किसी राहगीर ने इन तीनों को तड़पते हुए देखा और उसके बाद इन तीनों को वह गाजियाबाद के जिला अस्पताल ले गया। जहां पर डॉक्टरों ने शिवा व रोहित को मृत घोषित कर दिया ।वहीं से पियूष को भी घायल अवस्था में दिल्ली के लिए रेफर किया गया। जहां पीयूष की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शिवा और पीयूष 12वीं के छात्र थे। अस्पताल की तरफ से ही फोन करके उनके परिजनों को इस घटना की जानकारी दी गई।
इस मामले में दादरी पुलिस का कहना है कि सड़क हादसे के बारे में पुलिस को कोई भी सूचना नहीं दी गई। गाजियाबाद जिला अस्पताल से मृतकों के परिजनों को जानकारी दी गई। फिलहाल इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।