ग्रेटर नोएडा। गांवों में निशुल्क सीवर कनेक्शन देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से विशेष शिविर रविवार से शुरू किया गया है। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर शुरू हुए अभियान के अंतर्गत सीवर विभाग ने रविवार को बिरौंडा-बिरौंडी गांव में सीवर कनेक्शन के लिए कैंप लगाया गया। बिरौंडी में सीवर कनेक्शन के लिए 44 बिरौंडा में 31 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में वरिष्ठ प्रबंधक विनोद कुमार शर्मा, प्रबंधक शुभांगी तिवारी, हरिंदर सिंह सहायक प्रबंधक, मोहम्मद रमीज तकनीकी सुपरवाइजर, ललित राजपूत, तकनीकी सुपरवाइजर उपस्थित रहे। सोमवार को साकीपुर एवं गुलिस्तानपुर में सीवर कनेक्शन का शिविर लगेगा। प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के सभी गांवों में तिथिवार निशुल्क सीवर लगाया जाएगा। ग्रामीण इन शिविरों में जाकर सीवर के कनेक्शन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।