ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने तीन शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के कब्जे से 72 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है। यह एक होंडा सिटी कार से इस गांजे की तस्करी करने जा रहे थे।
थाना बीटा-2 पुलिस टीम व नारकोटिक्स टीम को गोपनीय सूचना मिली कि कुछ गांजा तस्कर एक होंडा सिटी गाड़ी में गांजा छुपाकर उसकी तस्करी करने के लिए ले जा रहे हैं। इसी गोपनीय सूचना के आधार पर नवादा गोलचक्कर पर चेकिंग के दौरान एक होंडा सिटी गाड़ी को रोका गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने पाया कि होंडा सिटी गाड़ी की डिग्गी में अलग से गांजे को छुपाने के लिए एक जगह बनाई हुई थी।
वहीं से पुलिस ने करीब 72 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। तस्करी करने वाले तीन लोगों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान गाजियाबाद निवासी चांद उर्फ चांदू व बुलंदशहर निवासी इरशाद व राशिद को गिरफ्तार किया गया। इस गंजे की कीमत करीब 7 लाख 23 हजार रुपये बताई जा रही है। ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि यह सक्रिय गिरोह है, जिसका सरगना इरशाद है। इरशाद अपने साथी चांद उर्फ चांदू व राशिद के साथ मिलकर आन्ध्र प्रदेश राज्य से बड़ी मात्रा में गांजे की तस्करी करता है और तस्करी के गांजे को नोएडा, ग्रेटर नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में सोसाइटियों, कॉलेजों एवं यूनिवर्सिटियों के आस-पास फुटकर में बिक्री कर अवैध धन अर्जित करते थे ।
इनके द्वारा होण्डा सिटी कार की डिग्गी में एक गुप्त स्कीम (गाड़ी की डिग्गी के अंदर स्टेपनी रखने के स्थान पर अवैध गांजा छिपाकर रखने के लिए एक बॉक्स बना रखा है और बॉक्स के ऊपर लोहे की प्लेट रखकर पेंच से कसकर मैट डाल रखा था) बनी हुई थी। गुप्त स्कीम से 72 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। इनसे बरामद गांजे की सप्लाई चेन के सम्बन्ध में गहनता से जानकारी की जा रही है।