ग्रेटर नोएडा। सेंट्रल नोएडा में एक चार माह के बच्चे के व्यपहरण का मामला सामने आया है। जहां एक आरोपी चार माह के बच्चे को ऑटो में बिठाकर ले गया ।उस समय वह बच्चा अपने 8 वर्ष के बड़े भाई के साथ था। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर बच्चों की तलाश में जुटी हुई।
रविवार शाम को बिसरख थाने पर एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उसके चार वर्ष के बच्चे को कोई अनजान व्यक्ति लेकर चला गया है। इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच पड़ताल में जुट गई।
दरसअल वादी मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और वह ग्रेटर नोएडा में रहकर मजदूरी का काम करता है ।वादी के अनुसार वह काम पर गया था। उसका पुत्र उम्र 8 वर्ष अपने छोटे भाई उम्र 04 माह को गोद में लिए था।उसी दौरान एक अनजान व्यक्ति उसके पास आया और उसे अमरूद खिलाकर और 20 रुपए देकर समोसा लाने के लिए बोलकर उस मासूम बच्चे को लेकर आटो में बैठकर चला गया।
जब वह काफी देर तक नहीं लौटा तो बड़े बेटे ने इस बारे में अपने पिता को बताया। इसके बाद इन लोगों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की।
पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मामले में मुकदमा दर्ज किया और चार टीम का गठन करके बच्चों की तलाश शुरू कर दी है ।पुलिस टीम के द्वारा CCTV के माध्यम से ऑटो और आरोपी के बारे मे पता लगाने का लगातर प्रयास किया जा रहा है।
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हरदेश कुमार ने बताया कि इस मामले में तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज किया गया और चार टीमों का गठन किया गया है। कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं, जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा ।