ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना क्षेत्र की निंबस सोसाइटी में एक बीटेक के छात्र ने अपने फ्लैट में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सोमवार शाम को बीटा 2 पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र की निंबस सोसाइटी में एक फ्लैट के अंदर एक युवक का शव पंखे से लटका हुआ है ।इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उस शव को नीचे उतारा। पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि मृतक युवक का नाम आदित्य त्रिपाठी था और वह ग्रेटर नोएडा के लॉयड कॉलेज से बीटेक कर रहा था। वह बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र था। मूल रूप से वह रायबरेली का रहने वाला था। यहां पर वह अपने दोस्तों के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था।
पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया और जांच पड़ताल की गई। मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है ।जिस समय युवक की मौत हुई उस समय उसके दोस्त बाहर गए हुए थे। युवक ने किस वजह से आत्महत्या की यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।