ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस ने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है ।पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से 16 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
दरसअल थाना बीटा-2 पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ लोगो को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब इन लोगों से गहनता से पूछताछ की तो इन लोगों की निशानदेही नट मढैय्या इन्डेन गैस एजेन्सी गोदाम के पास खाली पडे गोदाम के अन्दर घनी झाडियों में छुपाकर खडी की गयी 15 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।इन दोनों से चोरी की कुल 16 मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट/फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुयी बरामद हुयी है।
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि यह दोनों शातिर किस्म के वाहन चोर हैं, जो कि रैकी करके खासकर स्पलैण्डर मोटरसाइकिल को निशाना बनाकर दिल्ली एनसीआर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा के भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।यह दोनों पहले भी मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में जेल जा चुके है, जो जमानत पाकर पुनः मोटरसाइकिल चोरी की घटनाऐं कर रहे थे। पुलिस ने इस दौरान बुलंदशहर के पवन और शिवा को गिरफ्तार किया। इन दोनों पर एक दर्जन से ज्यादा चोरी के मुकदमे दर्ज है।