ग्रेटर नोएडा। शासन के निर्देशों के क्रम में एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद गौतम बुद्ध नगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र वंचित लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें विभिन्न विभागों के अपने-अपने विभागों से संबंधित स्टॉल लगाकर संचालित योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को उपलब्ध कराई जा रही है एवं साथ ही जो भी पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए हैं उनको भी कार्यक्रम में ही योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किए जाने का कार्य किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज ग्राम पंचायत सलारपुर कलां बिसरख एवं नगर पालिका परिषद दादरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रचार वैन के द्वारा ऑडियों व वर्चुअली प्रदर्शन कर व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। आयोजित शिविर में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के द्वारा शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन-सामान्य को विस्तार पूर्वक उपलब्ध करायी गई। नगर पालिका परिषद दादरी अध्यक्ष गीता पंडित द्वारा जनसामान्य को पंच प्रण की शपथ दिलाते हुये कहा कि ‘‘मैं शपथ लेता हूॅ कि, विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाउॅंगा, मैं शपथ लेता हॅू कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। मैं शपथ लेता हॅू कि देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूॅगा। मैं शपथ लेता हूॅ कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूॅगा। मैं शपथ लेता हॅू कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन करूंगा। मैं शपथ लेता हूॅ कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर, राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूॅंगा। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में जागरुक करते हुए उनको योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करना है, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सीधा लाभ पहुंच सके और कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। आयोजित शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में उपस्थित आम जनमानस को विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी गयी और बताया कि किस तरह से आप लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी दादरी अभिषेक सिंह के द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्रओं द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार किया गया। उप जिला क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर द्वारा समसारा विद्यालय में खेलों का आयोजन किया गया एवं अग्रसेन इंटर काॅलेज में महिला वाॅक का आयोजन किया गया तथा आयोजित शिविर में राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, सहकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास, बेसिक शिक्षा विभाग, अग्रणी जिला प्रबन्धक, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, आपूर्ति एवं विपणन विभाग, खेल विभाग, उद्योग विभाग, पुलिस प्रशासन आदि विभागों के द्वारा अपने-अपने स्टाॅल लगाकर व्यापक जानकारी जन-सामान्य को उपलब्ध करायी गयी। इस अवसर पर लाभार्थियों द्वारा अपने-अपने विचार एवं अनुभव भी साझा किये गये। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी गण, जन सामान्य एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया।