ग्रेटर नोएडा। भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में जनपद के पर्यवेक्षणीय अधिकारियों के द्वारा निरंतर भ्रमण कर विशेष संक्षिप्त पुनिरीक्षण कार्य को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने सघन भ्रमण के दौरान प्राथमिक विद्यालय नगला शरीफ खां में पहुंचकर 05 बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ रजिस्ट्रर, मतदाता सूची एवं सभी प्रकार के आवेदन पत्रों का अवलोकन करते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि 18-19 आयु वर्ग के युवाओं एवं महिलाओं को अधिक से अधिक पंजीकरण कराने पर विशेष बल दिया जाए एवं ईपिक एवं जेंडर रेशियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कियेे। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित बीएलओ के द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर मतदाता सूची को भी अपडेट कर लिया जाए एवं जो मतदाता एक स्थान से किसी दूसरे स्थान पर चले गए हैं, मृतक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से काटने एवं नये मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने की कार्रवाई भी अभियान चलाकर भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप पूर्ण की जाए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि चुनाव से सम्बंधित सभी कार्यों को ससमय शत् प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में मतदाता का नाम मतदाता सूची से कटने न पाएं उसके लिए पूर्ण प्रयास करें। निर्वाचन से सम्बंधित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अपने-अपने दायित्वों का शत् प्रतिशत निर्वहन किया जाये ताकि चुनाव कार्यो में आने वाली समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिये वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जाये ताकि सभी नागरिक जागरुक होकर भारत निर्वाचन आयोग के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठा सकें। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, एसीपी पुलिस रुद्र कुमार सिंह, नायब तहसीलदार जेवर रामकृष्ण, अन्य अधिकारीगण एवं संबंधित बीएलओ उपस्थित रहे।