ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने शनिवार को सूरजपुर वेटलैंड का दौरा किया। उनके साथ वरिष्ठ प्रबंधक विनोद कुमार शर्मा और वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। एसीईओ ने वेटलैंड के सौंदर्यीकरण के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए। इस वेटलैंड में देश-विदेश से पक्षी आते हैं। उनको देखने के लिए देशभर से सैलानी यहां आते हैं।