ग्रेटर नोएडा। जनपद न्यायाधीश गौतम बुद्ध नगर अवनीश सक्सेना द्वारा विगत दिवस किशोर बाल संप्रेषण गृह फेस टू नोएडा कि विजिट की गई एवं वहां पर रह रहे किशोरों की समस्याएं सुनी तथा उनके मुकदमों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। इसके साथ ही किशोरों के मनोरंजन एवं कौशल विकास के अंतर्गत संगीत उपकरण पियानो दिया गया। इसके उपरांत उनके द्वारा सेक्टर 62 नोएडा स्थित किशोरी बाल संप्रेषण गृह की विजिट की गई एवं वहां पर रह रही किशोरियों से बातचीत की गई एवं उनके मुकदमों के संबंध में जानकारी ली गई तथा उनके लिए भी एक पियानो दिया गया। उक्त संगीत उपकरण को पाकर किशोर एवं किशोरियां काफी खुश एवं उत्साहित हुये। इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश गौतम बुद्ध नगर के साथ अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर ऋचा उपाध्याय तथा किशोर एवं किशोरी बाल संप्रेषण गृह के अधीक्षक एवं अधीक्षिका उपस्थित रहे।