ग्रेटर नोएडा। सेंट्रल नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने अपने दोस्त की हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।तीन दोस्तों ने मिलकर अपने एक दोस्त की गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को नाले में फेंक दिया था। आरोपियों की निशान देही के बाद पुलिस ने मर्तक के शव को भी बरामद कर लिया है। एक आरोपी अभी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
दरसअल मूल रूप से एटा जिले के कंसुरी गांव निवासी सुमंजय (24) अपने बड़े भाई धनंजय के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित हैबतपुर गांव में किराए पर रहता था। वह एक रिटेल स्टोर में बतौर सेल्समैन काम करता था।उसी पुनीत नाम के युवक से दोस्ती थी वह और उसके दोस्त भी वही काम करते थे। सुमंजय ने अमन को अपने क्रेडिट कार्ड से एक मोबाइल किस्तों पर दिलवाया था । अमन को हर महीने किस अदा करनी थी ।पिछले तीन महीने से अमन मोबाइल की किस्तें जमा नहीं कर रहा था। सुमंजय ने कई बार अमन से क़िस्त जमा न करने पर लगने वाली पेनल्टी और ब्याज सहित क़िस्त जमा करने की मांग की। अमन को यह बात बुरी लगी ।इसी बात को लेकर अमन ने अपने दो साथियों विवेक व पुनीत के साथ मिलकर सुमंजय को मारने की योजना बनाई।
योजना के तहत सोमवार की रात में आरोपी सुमंजय
को अपने साथ लेकर चले गए। इन लोगों ने एक साथ में पार्टी की और फिर गौर सिटी हाउसिंग सोसायटी के पास नाले के पास लेजाकर रुमाल से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया और इसके बाद तीनो आरोपी मौके से फरार हो गए।
मृतक के भाई के द्वारा इस मामले में तीनों लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई। जिस पर पुलिस ने पुनीत और विवेक को गिरफ्तार कर लिया इन लोगों ने पूछताछ में सारा खुलासा कर दिया। जिसके बाद उनकी निशानदेही पर मृतक के शव को भी बरामद कर लिया गया। अमन अभी फरार चल रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।