औरंगाबाद: औरंगाबाद क्षेत्र के ग्राम मुढी बकापुर में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के दसवें स्थापना दिवस एवं ग्राम दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद बुलंदशहर जेल के अधीक्षक राजेंद्र जयसवाल जी मौजूद रहे। कार्यक्रम में संगठन के कार्यकर्ताओं एवं गांव के अति पिछड़े बुजुर्ग किसान गरीब एवं विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को संगठन के संरक्षक डॉक्टर शीतला प्रसाद (पूर्व महानिदेशक भारत सरकार) एवं कर्नल महकार सिंह नागर के सानिध्य में फूल माला प्रतीक चिन्ह शॉल उड़कर एवं विभिन्न उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जयवीर भाटी एवं दीपा चौधरी के द्वारा देशभक्ति रागनी भी गई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुन्नीलाल भगत ने संचालन मास्टर दिनेश नागर ने किया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि संगठन के दसवें स्थापना दिवस के अवसर पर अपने पैतृक गांव मुढी बकापुर का ग्राम दिवस कार्यक्रम आयोजित किया। ग्राम दिवस कार्यक्रम में गांव के गरीब किसान मजदूर दलित एवं गांव के कई स्कूलों में पढ़ाई में अव्वल दर्जा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गांव के अति पिछड़े व गरीब ग्रामीणों को मुख्य अतिथि बुलंदशहर जेल के अधीक्षक राजेंद्र जयसवाल ने एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्यौपाल सिंह गुर्जर ने शॉल प्रतिक चिन्ह फूल माला वस्त्र मिठाई एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से गांव में गरीबी अमीरी जात-पात धर्म आदि का भाव खत्म होता है। इसलिए ग्राम दिवस के अवसर पर गांव के अति पिछड़े गरीब लोगो को सम्मानित किया।
संगठन के सलाहकार डॉ दीपक शर्मा ने भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश स्तर पर तमाम योजनाएं चलती है लेकिन ग्राम स्तर तक आते-आते वह योजनाएं दम तोड़ देती हैं। उन्होंने कहा कि अगर ग्राम पंचायत का विकास ईमानदारी पूर्वक किया जाए तो गांव शहरों से भी बेहतर हो जाएंगे। लेकिन ग्राम पंचायत स्तर पर अधिक भ्रष्टाचार होने की वजह से गांव आज भी अपने विकास की बांट देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस दौरान- देवेंद्र प्रमुख, इंद्राज सिंह,महीसिंह, राजेंद्र लोहिया, बलराज हूंण ,शिवकुमार कसाना, प्रेम प्रधान, राकेश नागर, कुलबीर भाटी, महावीर सिंह, मनजीत मंडार, सतपाल सिंह, राकेश पवार, प्रमोद लोहिया, त्रिलोकचंद गुर्जर, इंस्पे.विनोद कुमार, बॉबी गुर्जर ,देवेंद्र कपासिया, जगबीर राठी ,दिनेश गुर्जर, सचिन कपासिया, गौरव भाटी, मोहित नागर, यतेंद्र नागर, प्रताप नागर, सैनकी नागर, अभिषेक ,रिंकू, रोहतास, अजय, आदि क्षेत्र के सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।