ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया ।राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका गया। इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सोपा गया।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हल्ला बोला। सैकड़ो की तादात में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इकट्ठा होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे ।जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी की अगुवाई में जमकर नारेबाजी करते हुए इन लोगों ने राहुल गांधी का पुतला फूंका।
इस प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि इन लोगों ने एक ठगबंदिया गठबंधन बनाया हुआ है, उन्होंने नकल के लिए एक बंदर को बुलाया हुआ था ।जिसकी रिकॉर्डिंग राहुल गांधी कर रहे थे। उनके द्वारा उपराष्ट्रपति का उपहास उड़ाया गया, जो कि भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी । इसी को लेकर राहुल गांधी का पुतला फूंका गया ।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए , उन्होंने जैसा कृत्य किया है, उनकी सदस्यता जानी चाहिए और उनको जेल होनी चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी के गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी ने कहा कि उपराष्ट्रपति के अपमान को लेकर आज भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने राहुल गांधी का पुतला फूंका है। उन लोगों के द्वारा सदन के बाहर जिस तरह से उपराष्ट्रपति का उपहास उड़ाया गया, उसी को लेकर आज गौतम बुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला फूंका और महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा।