ग्रेटर नोएडा। नोएडा ,ग्रेटर नोएडा में कुत्तों से लोग परेशान हैं, हर दिन किसी न किसी सोसाइटी में कुत्ते निवासियों को काट रहे हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 2 स्थित गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी में एक पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने मेड पर हमला बोल दिया जब वह 18 फ्लोर पर काम करने जा रही थी. कुत्ते ने मेड हाथ पर इतने बुरे तरीके से काटा जिससे उसके हाथ पर कई जगह गहरा जख्म हो गया है। हाथ से मांस निकल आया है। महिला को इलाज के लिए गौर सिटी के पास निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की शिकायत करने पर कुत्ते मालिक ने पीड़ित परिवार के साथ अभद्रता की गई । लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई है ।
दरअसल कल शाम करीबन 3 बजे के करीब महिला सोसाइटी के 18वे फ्लोर पर काम करने के लिए जा रही थी, तभी फ्लैट नंबर 1812 में रहने वाले हजारी लाल का जर्मन शेफर्ड कुत्ता बाहर आया और तुरंत ही महिला पर हमला बोल दिया । महिला चिल्लाती रही लेकिन कुत्ते ने महिलाओं को हाथ बको बुरी तरह से नोच लिया। इतना घायल कर दी की महिला का मांस ही बाहर निकल आया । किसी तरीके से कुत्ते के मालिक ने कुत्ते को महिला से दूर किया । तुरंत ही महिला को आनंदनऑफानन में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक निज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
महिला मेड के पति नवीन कुमार ने बिसरख थाने में शिकायत दी है कि उसकी पत्नी बबिता गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी में घरेलू कार्य करती है। मंगलवार शाम लगभग 3 बजे सोसाइटी के बी टावर में 18 फ्लोर पर काम करने जा रही थी। इस समय फ्लैट संख्या 1812 का मालिक हजारी लाल के कुत्ते ने बबिता को बर्बरतापूर्वक काट लिया जिससे बबीता के शरीर पर गंभीर चोटे आई हैं। मेंटेनेंस टीम द्वारा बचाए जाने पर कुत्ते के मालिक ने सभी के साथ दुर्व्यवहार किया. पुलिस मामले कि जांच कर रही है।
जानकारी देते हुए बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के पति के द्वारा जो लिखित शिकायत दी गई थी उसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस कुत्ते के मालिक पर विधिक कार्रवाई कर रही है