ग्रेटर नोएडा। गंपा ब्रह्माजी राव की एनटीपीसी दादरी में कार्यकारी निदेशक के पद पर पदोन्नति 01 जनवरी, 2024 को हुई। कार्यकारी निदेशक के रुप में पदभार ग्रहण करने से पूर्व श्री राव, एनटीपीसी दादरी में मुख्य महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। एनटीपीसी के केन्द्रीय कार्यालय द्वारा दिनांक 01.01.2024 को उनकी पदोन्नति संबंधी आदेश जारी किए गये।
श्री राव ने एनआईटी कुरूक्षेत्र से वर्ष 1987 में बीएससी (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) करने के उपरांत वर्ष 1987 में ही कार्यपालक प्रशिक्षु के रुप में एनटीपीसी में कार्य प्रारंभ किया। विद्युत क्षेत्र में गहन अनुभव के साथ श्री राव ने एनटीपीसी के रिहंद, विंध्याचल, दादरी, सिम्हाद्री, कुडगी, पुदीमाड़का तथा खरगोन स्टेशनों के विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। श्री राव 23 नवंबर, 2022 को एनटीपीसी दादरी के मुख्य महाप्रबंधक (स्टेशन प्रमुख) के रुप में कार्यभार ग्रहण किया था। श्री राव को विभिन्न विद्युत संयंत्रों के विद्युत उत्पादन में लगभग 35 वर्षो का महत्वपूर्ण अनुभव है।