ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 पुलिस ने पहलवान वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के सरगना सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई 9 मोटरसाइकिल बरामद की है। जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी।
थाना बीटा-2 पुलिस ने गोपनीय सूचना और लोकल इंटेलीजेंस के आधार पर शातिर वाहन चोर गिरोह के सरगना शिवम और बोबी को लेबर गोल चक्कर के पास से चोरी की एक फर्जी नम्बर प्लेट लगी मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया। उसके बाद इनकी निशानदेही पर चूहडपुर अंडरपास के पास झाड़ियों में छुपी हुई चोरी की 8 मोटर साइकिल बरामद की।
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि यह बड़े ही शातिर किस्म के वाहन चोर हैं। शिवम इस गैंग का सरगना है, इस गैंग का नाम पहलवान गैंग है। जो कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा में सक्रिय है। यह लोग खासकर बुलेट मोटरसाइकिल को निशाना बनाकर रेकी करके चोरी करते थे। चोरी की गई मोटर साइकिलों को मनमाफिक नम्बर प्लेट लगाकर बेचकर अवैध धन अर्जित करते थे। इन लोगों पर एक दर्जन से ज्यादा चोरी के मुकदमे दर्ज है ।
उन्होंने बताया कि यह गिरोह नोएडा, ग्रेटर नोएडा में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था। पहले यह मोटरसाइकिल की रेकी करते थे और रेकी करने के बाद मोटरसाइकिल को चोरी कर लिया करते थे और फिर मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें इधर-उधर छिपाते थे और कुछ दिन बाद अन्य जिलों में उन मोटरसाइकिल को बेच दिया करते थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इनके गिरोह के अन्य लोगों की भी पुलिस तलाश कर रही है।