Greater noida : नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी में आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियानः 2023-2024 शीतकालीन कार्यशाला का समापन कार्यक्रम दिनांक 13 जनवरी, 2024 को हुआ। कार्यक्रम में स्वागत भाषण श्री विल्सन अब्राहम, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि श्री गंपा ब्रह्माजी राव, कार्यकारी निदेशक (दादरी), श्री शैलेन्द्र बहादुर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, श्री आशीष कुमार सिंह, डीडीईओ, श्रीमती राधिका राव, अध्यक्ष जागृति समाज एवं वरिष्ठ एनटीपीसी दादरी के अधिकारीगण द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। ‘एनटीपीसी दादरी में चल रहे बालिका सशक्तिकरण मिशन में बालिकाओं में आत्मविश्वास की झलक और उनके व्यक्तित्व में नई पहचान दिखाई दी जो जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है’’। यह विचार एनटीपीसी दादरी के कार्यकारी निदेशक (दादरी) श्री गंपा ब्रह्माजी राव ने बालिका सशक्तिकरण मिशन के समापन समारोह में व्यक्त किये। श्री राव ने बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे भविष्य में आगे बढने की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अपने भाषण में श्री शैलेन्द्र बहादुर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ने समीवर्ती क्षेत्र की बालिकाओं के सपनों और हौसलों को उड़ान देने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए एनटीपीसी द्वारा चलाये गये इस 5 दिवसीय बालिका सशक्तिकरण अभियान की प्रशंसा की।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्रीमती राधिका राव, अध्यक्ष, जागृति समाज ने कहा कि इस अभियान में बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया जिससे उनके व्यक्तित्व में नई सीख और आत्म विश्वास देखने को मिला। यह एनटीपीसी का सार्थक प्रयास रहा जिसके द्वारा हम आस-पास की ग्रामीण बालिकाओं के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास में अपना सहयोग दे सके।
समापन समारोह में बालिका सशिक्तकरण मिशन-2023-2024 शीतकालीन कार्यशाला में भाग ले रही सभी 120 बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी एवं बालिकाओं को एक शॉट फिल्म के माध्यम से कार्यशाला की झालिकायां दिखाई गयी। इस अवसर पर इन सभी बालिकाओं की विशिष्ठ अतिथियों साथ ग्रुप फोटोग्राफी भी की गयी। इसी क्रम में उ.प्र. शासकीय हाईस्कूल/इंटरमीडिएट की वर्ष 2022-2023 के दौरान संचालित परिक्षा में शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करने के उपलक्ष्य में 56 मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित की गयी। कार्यक्रम में समीपवर्ती 16 ग्रामों के 24 विद्यालयों के लगभग 3700 छात्र-छात्राओं के मध्य नोटबुक भी वितरण किये जाने की घोषणा की।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (अनुरंक्षण एवं ईधन प्रबंधन) श्री एन एन सिन्हा, जागृति समाज की सदस्याए, बिन्दी इंटरनेशनल ग्रुप सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, ग्राम प्रधान (सिधिपुर, खान्गोड़ा, पटाड़ी), विद्यालयों के प्रधानाचार्य, मिडिया प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) सुश्री रिशु मंगला द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री ऋतेश भारद्वाज द्वारा किया गया।