ग्रेटर नोएडा ( आमिर खान, संवाददाता ) । ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए अन्तर्राजीय गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से सोने व चांदी के आभूषण और घटना में प्रयुक्त एक इको कार भी बरामद की है।
दरअसल मामला ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र का है जहां बीती 26 जनवरी को सूरजपुर थाना क्षेत्र के वंदना वाटिका तिलपता करनावास से घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर चोरी करने का मामला सामने आया था। जिसमें चोरों ने आभूषण और एलसीडी टीवी आदि चोरी कर ली थी। जिसमें सूरजपुर थाना पुलिस ने टीम गठित कर मामले की जांच पड़ताल करते हुए सर्विलांस टीम की मदद से अन्तर्राजीय चोर गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी काफी दिनों से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे जिसकी जानकारी पुलिस को लगातार मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अन्तर्राजीय गिरोह के तीन सदस्य देवेंद्र, मुकेश उर्फ मुका और सतपाल को खेड़ी भनोटा के 130 मी सर्विस रोड से गिरफ्तार किया है।
सूरजपुर थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के चोर है जिनके कब्जे से सोने व चांदी के आभूषण जिनकी कीमत लगभग ₹400000 है और साथ ही इनके कब्जे से 35400 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त चोरी की एक एको कार बरामद की है। पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने बरामद इको कार हरियाणा के मानेसर से चोरी की थी।