ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के इकोटेक वन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक तेज रफ्तार वेगनआर कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी ।इस सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। टक्कर लगने के बाद स्कूटी सवार युवक 15 से 20 मीटर दूर जाकर गिरा।
दरसअल यह पूरी घटना गुरुवार रात की है .. ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन में काम करने वाला पवन (32) अपने गांव अट्टा नोरंगपुर जा रहा था । स्कूटी पर सवार होकर जब वह इकोटेक वन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के कट के पास पहुंचा और रोड को पार करने लगा, तभी तेज रफ्तार से आ रही वेगनर गाड़ी ने साइड से उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी।यह टक्कर उतनी जबरदस्त थी कि टक्कर लगते ही स्कूटी दूर जा गिरी और स्कूटी पर सवार पवन गाड़ी की टक्कर लगने के बाद गाड़ी के साथ-साथ उछलकर 15 से 20 मीटर दूर जाकर गिरा। सड़क पर नीचे गिरते ही वह लहुलुहान हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पवन को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चौराहे के पास ही लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में सड़क हादसे की यह पूरी वारदात कैद हो गई। इस दर्दनाक वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से एक वेगनर गाड़ी आती है और स्कूटी सवार युवक को उड़ा देती है।
ईकोटेक थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वेगआर गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।