दनकौर ( ग्रेनो एक्सप्रेस ) । क्षेत्र के जुनेदपुर गांव में होली सद्भावना कप जुनेदपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पिंकी पिंक पैंथर की टीम ने आदित्य डेयरडेविल्स की टीम को 46 रनों से हराकर कप अपने नाम किया। विजेता टीम को ट्रॉफी, मेडल व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मास्टर दिनेश नागर ने किया।
जुनेदपुर प्रीमियर लीग की आयोजन समिति के सदस्य मास्टर दिनेश नागर व कुलदीप एडवोकेट व कमल नागर ने बताया कि जुनेदपुर गांव में सद्भावना व आपसी प्रेम भावना के उद्देश्य से हर वर्ष होली तथा दीपावली पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष जुनेदपुर प्रीमियर लीग में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया जिसका फाइनल मैच सोमवार देर शाम पिंकी पिंक पैंथर तथा आदित्य डेयरडेविल्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पिंकी पिंक पैंथर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पिंकी पिंक पैंथर की टीम ने निर्धारित ओवरों में 3 विकेट पर 171 रन बनाए जिसमे मनीष नागर ने मात्र 34 गेंदों पर 72 रन तथा प्रवीण नागर ने 32 गेंदों पर 63 रन अपनी टीम की ओर से बनाए। प्रशांत नागर ने 34 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में आदित्य डेयरडेविल्स की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर केवल 125 रन बना सकी और 46 रनो से मैच हार गई। आदित्य डेयरडेविल्स की तरफ से केवल नितिन नागर ने 33 गेंदों पर 53 रनो का योगदान दिया उसके अलावा कोई बल्लेबाज नही चल सका। पिंकी पिंक पैंथर की ओर से गोपी नागर ने 3 ओवरों में मात्र 10 रन देकर 5 विकेट तथा मनीष नागर ने 20 रन देकर 2 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त करके जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। समिति के सदस्य परविंदर नागर ने बताया कि विजेता टीम को 11 हजार रुपए ट्रॉफी व मेडल तथा उपविजेता टीम को 5100 रुपए ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। मनीष नागर को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया। इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मोंटी नागर को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया। टूर्नामेंट के अंपायर मनोज मास्टर व शिवकुमार नागर, स्कोरर मोहित नागर व कॉमेंटेटर नरेंद्र नागर रहे।
इस दौरान कमल नागर, दिनेश मास्टर, परविंदर नागर, रणपाल नागर, वीरेंद्र एडवोकेट, भवर सिंह, मोहित प्रधान, सेनकी नागर, तिमराज, देवेंद्र प्रधान,सुमित, कृष्ण, केशराम,सतीश शर्मा, प्रमोद नागर, राजू , शैलेंद्र मास्टर, दीपक , भगत नागर, रितिक, प्रतीक, प्रेम नागर, संजू, विजय, सूरज, अंकित जैनेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।