ग्रेटर नोएडा। नालिज पार्क -२ स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान द्वारा एलुमनाई मीट “अनुबंध-2024” का आयोजन किया गया जहाँ 100 से अधिक पूर्व छात्रों ने कार्यक्रम में शिरकत कि इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए पुराने छात्रों ने अपनी यादें ताजा की.
रेडिसन ब्लू होटल, नौएडा में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष डाॅ. राजेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री गौरव गुप्ता, सीईओ श्री स्वदेश कुमार सिंह तथा संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर किया. इस दौरान पूरातन छात्रों ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अपनी कामयाबी की कहानी सुनाई तथा कुछ मनोरंजक खेलों का आनन्द लिए एवं गीत-संगीत, शेरो शायरी और किस्सों में हँसी के ठहाके लगाये.
संस्थान के निदेशक, डा. अंशुल शर्मा ने सभी का स्वागत किया और कहा कि नवोदय की दुनिया और बाहर की दुनिया में बहुत अंतर है, जीवन मे संघर्ष लाजिमी है यदि सूरज की तरह चमकना है तो सूरज की तरह जलना पड़ेगा यदि आपको सफल बनना है तो नकारात्मक विचारों को त्याग देना चाहिए.
संस्थान के चैयरमैन डा. राजेश कुमार गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा विद्यार्थी अपने जीवन का लक्ष्य अपनी योग्यता के अनुसार तय करें न कि इच्छा के अनुसार, अपने जीवन में दोस्त, माता पिता, गुरु के रुप मे किसी न किसी को अपना मार्गदर्शक बनायें जो आपके अंदर चल रही चिंता एवं द्वंद की स्थिति में आपको सुझाव दे सके।
इस अवसर पर जीएनआईओटी ग्रुप के विभिन्न संस्थानों के निदेशक, डीन, विभागाध्यक्ष एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे.