*प्रेस विज्ञप्ति*
*थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस व आबकारी पुलिस द्वारा बिना वैध लाईसेन्स तथा पुराने लाईसेन्स में छेड़छाड़ कर रेस्टोरेन्ट में शराब पिलाने वाले मैनेजर सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से कूट रचित लाईसेन्स व 55 शराब/बीयर की बोतलें बरामद।*
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्री में थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस व आबकारी पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए ग्राम रोहिल्लापुर सैक्टर-132 नोएडा स्थित “बुराश रेस्टोरेन्ट” में बिना वैध लाईसेन्स तथा पुराने लाईसेन्स में छेड़छाड़ कर रेस्टोरेन्ट में शराब पिलाने वाले 1.मैनेजर-आलोक झा पुत्र अमरकान्त झा 2.धर्मवीर कुमार पुत्र नन्हे प्रसाद 3.सोनू पुत्र बाबूलाल 4.थांगलेनहाऊ चोंगलोई पुत्र पासेम चोंगलोई को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से कूट रचित FL11 लाईसेन्स व 55 शराब/ बीयर की बोतलें बरामद की गई है। अभियुक्तों द्वारा पूर्व में प्रदत्त लाईसेन्स के साथ छेड़छाड़ कर अवैध लाईसेन्स तैयार किया गया तथा फर्जी लाईसेन्स को असली के रूप में दर्शाकर अधिक मुनाफा कमाने हेतु बिना वैध लाईसेन्स के रेस्टोरेन्ट में शराब का सेवन कराया जा रहा था व राज्य सरकार को राजस्व हानि पहुँचाई जा रही थी।
*अभियुक्तों का विवरणः*
1.मैनेजर-आलोक झा पुत्र अमरकान्त झा निवासी गली 39, मोडवन्द एक्सटेंशन, वदरपुर, दिल्ली।
2.धर्मवीर कुमार पुत्र नन्हे प्रसाद निवासी ग्राम तरार, दाऊदनगर, औरंगाबाद, बिहार।
3.सोनू पुत्र बाबूलाल निवासी मोहनबबा नगर, ताजपुर बदरपुर, साउथ दिल्ली।
4.थांगलेनहाऊ चोंगलोई पुत्र पासेम चोंगलोई निवासी एम वाकोटफाई पोस्ट वाइचांग, जिला सेनापति, मणिपुर।
*बरामदगी का विवरणः*
1.कूटरचित फर्जी लाईसेन्स।
2.51 बीयर की बोतल
3.04 शराब की बोतल