ग्रेटर नोएडा। बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने सोमवार को गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के सिकन्दराबाद विधानसभा क्षेत्र के गांवों में समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर 26 अप्रैल को बसपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान बसपा प्रत्याशी का गांव मुतैना, वैलाना सहित अन्य गांवों में जनता ने कई जगहों पर भव्य स्वागत करते हुए भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिया। रविवार को बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने समर्थकों के साथ जेवर क्षेत्र के दयानतपुर, रामपुर बाँगर, थोरा, चांगोली समेत अन्य गांव में जनसंपर्क कर मतदाताओं से संपर्क साधा।
सिकन्दराबाद के गांवों में जनसंपर्क के दौरान बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। गांवों में जनसंपर्क के दौरान बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि वर्तमान सांसद ने क्षेत्र में विकास ना करके मेरे अपने क्षेत्रवासियों के साथ अन्याय किया है। गत चुनावी दौर में लोगों से झूठे आश्वासन कर सांसद ने लोगों के साथ ठगी की है जिसे क्षेत्रवासी अब पहचान चुके हैं। जनसंपर्क के दौरान वैलाना गांव में बसपा प्रत्याशी के समर्थन में उमड़ी भीड़ ने इस बात का संकेत दिया कि आने वाला वक्त बहुजन समाजवादी पार्टी के लिए बेहतर होगा। इस दौरान ग्रामीणों ने राजेंद्र सिंह सोलंकी को फूलों की माला व पगड़ी पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।
वर्तमान सांसद ने विकास के नाम पर लोगों को छला: सिकन्दराबाद विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान राजेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती के समय में गौतमबुद्ध नगर में जमकर विकास की योजनाएं चलाई गई। इसके अलावा उनके शासन में सर्वजन के लोगों की हित की योजनाएं चलाई गई जिसे जनता को बहुत अधिक लाभ मिला। उन्होंने कहा कि उनके प्रतिद्वंती प्रत्याशी तथा वर्तमान सांसद ने विकास के नाम पर लोगों को छला, आज चुनाव है तो वह गांव-गांव घूमते नजर आ रहे हैं उन्होंने दावा किया कि सर्वजन का समर्थन उनके साथ है और वह रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेंगे।