ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की दादरी थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से आधा दर्जन से ज्यादा तमंचे और तमंचे बनाने का सामान और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। अभी बदमाश का एक साथी फरार चल रहे हैं, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
हथियारो के जखीरे के साथ खडे जावेद उर्फ जाबर को गांव दतावली से करीब 800 मीटर पहले स्थित अंसल की खण्डर पडी अर्द्ध निर्मित बिल्डिंग से गिरफ्तार किया गया है।एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि इस खण्डर पडी बिल्डिंग का इस्तेमाल जावेद उर्फ जाबर तमंचा और हथियार बनाने के लिए कर रहा, पुलिस ने लोकल इंटेलीजेंस और मुखबिर की सूचना छापा मारा तो यहां से सात तमंचे 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, एक पौनी 12 बोर, एक अद्दा 12 बोर और एक आधा बना हुआ तमंचा 315 बोर, लोहा गर्म करने की भट्टी और सीज शुदा मोटरसाईकिल बरामद हुई है. पुछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी जावेद पुत्र अनवर के साथ मिलकर अवैध तमंचे बनाता हैं तथा तमंचे बनाकर उसे बेचकर पैसे कमाते है, जावेद पुत्र अनवर जिसकी तलाश की जा रही है।
एडिशनल डीसीपी ने बताया इसी साल एक जनवरी को थाना दादरी पुलिस द्वारा लूट और धोखाधडी करने आरोप में जावेद उर्फ जाबर के विरूद्ध थाना दादरी पर गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत गैंगस्टर की धाराओं मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें जावेद उर्फ जावर लगातार फरार चल रहा था, जिसके बाद जावेद पर 25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था।