ग्रेटर नोएडा। थाना सूरजपुर पुलिस व सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से दो पहिया वाहन चोरी करने वाले 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे/ निशादेही से चोरी की गयी 20 मोटर साईकिल और 4 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गयी है ।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सूरजपुर पुलिस टीम व संर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से बुधवार को वाहन चोरी के सरगना अभियुक्त 1.रजनीकान्त पुत्र स्व0 श्याम सिंह उर्फ रघुवीर सिंह , व उसका भाई 2.विनय पुत्र स्व0 श्याम सिंह उर्फ रघुवीर सिंह व 3.आदित्य पाल पुत्र रामकिशोर सिंह को तिलपता गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की आर1(5) यामाह मोटर साईकिल को मौके पर बरामद किया गया तथा अभियुक्तगण से कडाई से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया कि हम तीनो एनसीआर , नोएडा में घूमफिर कर मौका पाकर दो पहिया वाहनो का लॉक खोलकर मोटर साईकिल चोरी करते है तथा उनको अन्य जनपदो अलीगढ़ , एटा आदि जनपदो में बेच देते है। उससे मिला पैसा आपस में बांट लेते है तथा एनसीआर , नोएडा से हमने पिछले कई महीनो से करीब 20 मोटर साईकिले बुलेट , अपाचे , स्पेंल़डर आदि चोरी करके UPSIDC कालोनी की बंद पड़ी खंडहर बिल्डिंग में छिपा कर रखा है बताया, जिस पर थाना पुलिस पार्टी द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त की निशादेही पर 20 मोटर साईकिल जिनमें 07 बुलेट , 01 अपाचे , 01 एफजैड एस यामाह , आर-1 (5) यामाह शेष 09 स्पलेंडर व पैशन प्रो मोटर साईकिल है जिनमें से चार मोटर साईकिलो पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी है बरामद मोटर साईकिलो के सम्बन्धित में जानकारी की गयी तो उक्त मोटर साईकिलो के सम्बन्ध में जनपद गौतमबुद्धनगर के थाना सूरजपुर , थाना कासना , थाना बिसरख , थाना फेस -2 , थाना बीटा 2 में मोटर साईकिल चोरी के सम्बन्ध में भिन्न भिन्न दिनाक में अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर है जिनके द्वारा वाहन चोरी करते समय बुलेट मोटर साईकिल को प्राथमिकता दी जाती है, उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना सूरजपुर पर मु0अ0सं0 221/2024 धारा 379/411/414/482/420 भादवि पंजीकृत किया गया है चूंकि गिरोह अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह है अभियुक्त रंजनीकान्त व विनय उपरोक्त पर अन्य जनपदो में कई मुकदमें पंजीकृत है अभियुक्तगण के सम्बन्ध में अन्य जनपदो की पुलिस से सम्पर्क कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने बताया की रंजनी कान्त व उसका सगा भाई विनय का पूर्व आपराधिक इतिहास है दोनो भाई मिलकर एनसीआर व नोएडा में रेकी कर आन डिमांड मोटर साईकिल चोरी करते है व अपने साथी आदित्य के साथ मिलकर जनपद एटा , अलीगढ़ व अन्य जनपदो में नम्बर प्लेट , इंजन नम्बर , चौसिस नम्बर में फेरबदल कर बिक्री कर देते है।