नोएडा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आगामी 04 जून 2024 को फूल मंडी फेस 2 नोएडा में आयोजित होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एन आई सी के सभागार में मतगणना की व्यवस्था हेतु नियुक्त किए गए अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि आगामी 04 जून 2024 को होने वाली मतगणना को लेकर सभी अधिकारीगण भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप अपनी-अपनी तैयारी को युद्ध स्तर पर पूर्ण करते हुए अंतिम रूप प्रदान करें, ताकि मतगणना को जनपद में निष्पक्ष, स्वतंत्र, पूर्ण पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बढ़ते तापमान को देखते हुए समयान्तराल में सभी मूलभूत व्यवस्थाओं को सकुशल ढंग से पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर वाहन प्रवेश प्रतिबंधित रहेंगे सिर्फ आब्जर्वरों के वाहन ही मतगणना स्थल तक जायेंगे। इसके साथ ही मतगणना स्थल पर साफ—सफाई, पीने के पानी व मतगणना के कार्य में लगे कार्मिकों के लिए भोजन की व्यवस्था, विद्युत, प्रकाश, टेन्ट, कुर्सियों, फर्नीचर सहित कूलर, पंखा आदि की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए की मतगणना स्थल पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कम्युनिकेशन सेंटर, पब्लिक कम्युनिकेशन सेंटर एवं मीडिया सेंटर बनाते हुए उनमें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तथा सुविधा समय रहते सुनिश्चित कर दी जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए की मतगणना दिवस से पहले मीडिया में एडवाइजरी जारी करा दी जाएगी कि फूल मंडी के किस गेट से एंट्री होगी और कहां पर पार्किंग व्यवस्था की गई है, इसकी सूचना पहले से ही राजनीतिक पार्टियों, उम्मीदवारों, अभिकर्ताओं तथा मीडिया बन्धुओं को दे दी जाए, ताकि मतगणना के दिन किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उम्मीदवारों, अभिकर्ताओं, मीडिया बन्धुओं तथा मतगणना कार्मिकों को जो पास जारी किए जाएं उनका एक नमूना पहले से ही पुलिस को भी उपलब्ध करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय बनाते हुए निर्वाचन कार्य को सकुशलता से पूर्ण करेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने—अपने दायित्वों को कुशलतापूर्ण निवर्हन करते हुए समय—समय पर मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और अपनी निगरानी में कार्य को सम्पन्न करायेंगे। इस बात का विशेष ध्यान रहें कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान, नगर मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर अनुज नेहरा, चारूल यादव, समस्त उप जिलाधिकारी/ए.आर.ओ. सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।