नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन एवं डीसीपी/एडीसीपी महिला सुरक्षा के पर्यवेक्षण व एसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व मे महिला बीट अधिकारियों द्वारा महिलाओं/लडकियों को महिला सुरक्षा व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
बुद्धवार को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला बीट अधिकारियों द्वारा महिलाओं व लडकियों को महिला सशक्तिकरण अभियान व महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। सभी महिलाओं व लडकियों को साइबर क्राइम एवं साइबर सुरक्षा व मिशन शक्ति के बारे में बताया गया और हेल्पलाइन नम्बरों-महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, वन स्टॉप सेंटर नंबर 181 के बारे में बताया गया जिससे आवश्यकता होने पर अविलंब सहायता प्राप्त की जा सके। इसके उपरांत सभी छात्राओं को मिशन शक्ति पंपलेट भी वितरित किए गए।