ग्रेटर नोएडा। नालिज पार्क -२ स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. अभियान के तहत संस्थान के निदेशक डा० अंशुल शर्मा, शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा कैंपस में पौधे लगाये गये। सभी ने आम, अमरूद, जामुन, नीबू, पीपल एवं अन्य किस्म के पौधे लगाकर प्रकृति का संरक्षण की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है।
संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि पर्यावरण पर अगर खतरा उत्पन्न हुआ तो मनुष्य का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. एक पेड लगाने से असंख्य जीव जन्तुओं के जीवन का उद्धार होता है और वातावरण भी नियंत्रित रहता है। उन्होंने यह भी बताया कि पर्याप्त वर्षा और नीचे जाते भुजल लेवल के लिए पेड़ों की जरुरत है और पर्यावरण संरक्षण के लिए जल संरक्षण बहुत जरूरी है। पौधरोपण अभियान बहुत जरूरी है क्योंकि पानी से पेड नहीं बल्कि पेड से पानी होता है और पेड नहीं होगा तो पानी भी नहीं होगा।
इस अवसर पर संस्थान की चीफ एडमिन मिस नीलम त्यागी, विभागाध्यक्ष डा. राजकुमार, डा० सुशील मौर्य एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।