ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र में दिन निकलते ही पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई ।पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, वही एक बदमाश को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लुटे हुए पांच मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया ।
दरसअल बीटा 2 थाना पुलिस मुखबिर की सूचना के बाद गुरुवार सुबह थाना क्षेत्र के एनआरआई कट के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया लेकिन यह लोग नहीं रुके और उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को दौड़ा दिया ।जब पुलिस ने इनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी ।पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई।इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर गया। घायल बदमाश की पहचान शुऐब के रूप में हुई है, यह बुलंदशहर के सिकंदराबाद का रहने वाला है ।घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वही उसके साथी बदमाश को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया ,दूसरे बदमाश की पहचान फजल के रूप में हुई है। वह भी बुलंदशहर के सिकंदराबाद का ही रहने वाला है।
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अलग-अलग जगह से लूटे गए पांच मोबाइल फोन ,तमंचा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। यह बदमाश बड़े ही शातिर किस्म के हैं, जो राह चलते लोगों से मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। यह लोग थाना क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे। जिसको लेकर पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। इन पर काफी मुकदमे दर्ज हैं ,बाकी इनकी आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।