ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाई राइज सोसाइटी में फायर ऑडिट करने करवाने के लिए नेफोमा प्रतिनिधि मंडल ने गौतमबुद्ध नगर के सीएफओ प्रदीप कुमार से मीटिंग कर सोसाइटी के हालात से अवगत कराया
नेफोमा ने अपने पत्र में लिखा है ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सैकड़ो हाई राइज सोसाइटी हैं ज्यादातर बिल्डरों ने अपने रसूख के चलते पैसे देकर कागजों में फर्जी फायर एनओसी ली हुई है जबकि धरातल पर बहुत सी सोसाइटी में फायर सेफ्टी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है वहां पर फायर इक्विपमेंट लगे ही नहीं है पाइप अनकंप्लीट है फ्लोर पर सिलेंडर नहीं लगे हुए हैं, लाखों निवासियों की जान माल की सुरक्षा हेतु ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में फायर ऑडिट करने की गुहार लगाई है ।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में आग लगने की समस्या निरंतर बढ़ती जा रही है पिछले महीने कई सोसाइटी में आग लगने की घटनाएं हुई जिस सोसाइटी निवासियों में डर का माहौल पैदा हो गया इसलिए आज सीएफओ से मुलाकात करके समिति का ऑडिट करने की बात की गई है
नेफोमा के मुख्य सलाहकार दीपक दुबे ने बताया की देविका गोल्ड होम्ज़ सोसाइटी में बिल्डर द्वारा रास्ते को अवरोध किया गया है अगर आग लग जाती है तो फायर की गाड़ी सोसाइटी में घूम ही नहीं पाएगी उन्होंने बिल्डर पर कार्रवाई करने के लिए कहा है
सीएफओ प्रदीप कुमार ने नेफोमा सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमने सोसाइटियों का सर्वेक्षण कराया है कई सोसाइटियों में खामियां पाई गई उनको नोटिस भी भेजा हुआ है कई सोसाइटियों का केस न्यायालय में चल रहा है सोसाइटी निवासियों के साथ मिलकर हम मॉक ड्रिल प्रोग्राम भी आगे करेंगे हमारी कोशिश है की सोसाइटी निवासियों की जान माल की रक्षा और आग लगने से किसी को क्षति न पहुंचे
मीटिंग में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, उपाध्यक्ष अविनाश सिंह, कोषाध्यक्ष उमेश सिहं, मुख्य सलाहकार दीपक दुबे, सदस्य अमित जैन, दीपक अंगरिक्ष आदि मौजूद रहे ।