नोएडा। नोएडा पुलिस ने 3 शातिर अपराधी गिरफ्तार किए है । जोकि लूट व चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम।थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा 03 शातिर बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से लूट/चोरी के 10 मोबाइल फोन, 56 मोबाइल फोन फोल्डर व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल टीवीएस बरामद।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से मोबाइल फोन लूट/चोरी करने वाले 2 आरोपी चतुरानन्द पाण्डेय व सुमित चौहान व लूट गये मोबाइल फोन खरीदने वाला आरोपी अफाक हुसैन को एचसीएल कम्पनी के पास सेक्टर-60, नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से लूट/चोरी के 10 मोबाइल फोन, 56 मोबाइल फोन फोल्डर व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट रजि0 नं0 यूपी16डीडब्लू-5232 बरामद की गयी है।
पुलिस ने बताया कि चतुरानन्द पाण्डेय और सुमित चौहान शातिर किस्म के अपराधी है,जिन्होंने मोटरसाइकिल पर सवार होकर नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में मौका पाकर सुनसान वाले स्थान पर राह चलते जनता के व्यक्तियो से उसका मोबाइल फोन छीन लेते है। पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि बरामद सेमसंग मोबाइल फोन को टेक महिन्द्रा के सामने से सेक्टर-60 से पैदल जा रहे व्यक्ति से छीना था। पूछताछ पर यह भी बताया कि इसी प्रकार से हम दोनो ने मिलकर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में कई मोबाइल फोन छीने है जो आईशा मोबाइल खोडा कॉलोनी की दुकान पर मौजूद अफाक हुसैन को बेचते है। वही गिरफ्तार आरोपी अफाक हुसैन की दुकान से चतुरानन्द पाण्डेय औरसुमित चौहान द्वारा पूर्व में छीने हुए मोबाइलों में से 09 मोबाइल फोन व 56 मोबाइलों के फोल्डर बरामद हुये है। अकाफ हुसैन ने बताया कि वह छीने गये मोबाइल फोन को सस्ते दामों में खरीदकर उनके पार्ट निकालकर दुकान पर सही होने आये दूसरे मोबाइलों में डालकर अच्छा मुनाफा कमाता है।