नई दिल्ली। हाल ही में ‘मिर्जापुर’ फेम अभिनेता अनिल जॉर्ज अपनी आनेवाली फिल्म ‘द यूपी फाइल्स’ की प्रेस मीट के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। पीवीआर प्लाजा, कनॉट प्लेस में फिल्म के निर्देशक नीरज सहाय और निर्माता कुलदीप उमराव सिंह ओस्तवाल की मौजूदगी में प्रमोशनल कार्यक्रम हुआ। यह फिल्म 26 जुलाई, 2024 को रिलीज होनेवाली है।
‘द यूपी फाइल्स’ सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ की कहानी पर आधारित है, जिन्हें भारत की सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री चुना गया है।
बातचीत के दौरान अभिनेता अनिल जॉर्ज ने अपने किरदार के बारे में बताया कि फिल्म में वह ‘अब्दुल्ला’ नामक किरदार निभा रहे हैं, जो नकारात्मक किरदार है। हालांकि, उन्होंने अपने किरदार के बारे में खुलकर कुछ नहीं बताया और कहा कि ‘अधिक जानकारी के लिए फिल्म देखना ही ज्यादा मुनासिब होगा।
*The UP Files Movie Promotions Held In Delhi*
Recently, Mirzapur actor Anil George came to Delhi for the press meet of his movie “The UP Files”. The event was held at Pvr Plaza, Connaught Place in presence of director Neeraj Sahai and Producer Kuldeep UmraoSingh Ostwal. The movie is released on 26 July 2024.
The UP Files is inspired by true events and follows the story of Shri Yogi Adityanath, who is elected as the Chief Minister of Uttar Pradesh,the most populous state in India.
During the interaction, actor Anil George reveals about his character that in the movie he is playing a character called ‘Abdullah’. He plays the negative part in the film as “Abdullah”, however, he does not reveal much about the character and says ‘go and watch the movie for more information’.