ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में शनिवार की सुबह गौतस्करों और पुलिस के बीच जमकर मुठभेड़ हो गयी। जिस दौरान पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है ।
दरअसल मामला ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र का है जहां आज सुबह जारचा थाना पुलिस और दादरी थाना पुलिस व स्वाट टीम की अंतर्जनपदीय गौतस्कर बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि बदमाशों को दादरी थाना पुलिस और जारचा थाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान गोकशी करने वाले बदमाशों के बीच दादूपुर पुलिया के खटाना नहर के पास मुठभेड़ हो गई। जिसमे दो गौकश बदमाश अरमान पुत्र भूरे और उवेश पुत्र आरिफ मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए।
वहीं मुठभेड़ के दौरान उनके दो अन्य साथी सागर पुत्र कल्लू और शहजाद पुत्र नूर इलाही भागने की कोशिश करने लगे जिस दौरान पुलिस ने कांबिंग कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया । वहीं घायल बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा व जिंदा कारतूस और कांबिंग के दौरान गिरफ्तार दो बदमाशों से दो तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। वहीं साथ ही गिरफ्तार बदमाशों से गोकशी का सामान और घटना में प्रयुक्त की जाने वाली एक इको कार बरामद की गई है। वहीं पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया दिया है।
ग्रेटर नोएडा एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि यह लोग काफी दिनों से को गौकसी की वारदात को अंजाम दे रहे थे जिसने पुलिस ने आज मुठभेड़ के दौरान चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही पुलिस इनका आपराधिक इतिहास भी खंगालने में जुट गई है।