नोएडा/ग्रेटर नोएडा। कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व नोएडा में धूमधाम से मनाया गया, श्रीकृष्ण भक्ति के रंग में डूबा नोएडा शहर। इस अवसर पर नोएडा के मंदिरों में लाखों संख्या काफी भीड़ थी और इन मंदिरों को कृष्ण की विभिन्न झांकियों से सजाया गया था। श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के लिए मंदिर को सुंदर ढंग से फूलों, एलइडी लाइटों व अन्य सजावटी सामग्री से सजाया गया है।
जन्माष्टमी पर शहर का सबसे बड़ा कार्यक्रम सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर में हुआ. घंटों श्रीकृष्ण के गीतों पर भक्त झूमते रहे। विदेशी प्रजाति के कारनेशन, ऑर्किड के फूल के साथ गुलाब, गेंदा, रजनीगंधा, जैस्मिन व मोंगरा के फूल से मंदिर की सजावट देखते बनती थी। शाम को मंदिर को रंग-बिरंगी एल ई डी लाईटों रोशनी से नहाया हुआ मंदिर लोगों के लिये विशेष केंद्र बना हुआ था। कृष्ण जन्माष्टमी आयोजन नोएडा के 56 सेक्टर-19, सेक्टर-20 और 110 में स्थित मंदिरों किया गया, जहां लाखों की संख्या में लोगों ने नाच गाकर कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया। लोगों भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस रास्तों और मार्ग को प्रतिबंधित और डाइवर्ट किया किया था इससे लोगों जाम से जूझते भी दिखे