ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाई 4 में किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी की सांसद कंगना रनौत का विरोध किया आज किसान नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान और उपाध्यक्ष आलोक नागर की अगुवाई में धरना प्रदर्शन किया गया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसीपी फर्स्ट ग्रेटर नोएडा पवन कुमार को सौंपा
किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी और किसान नेता लोकेश भाटी ने कहा कि फिल्म अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत के बयान से सख्त नाराजगी है. बीजेपी सांसद को सांसद पद से इस्तीफा देना चाहिए.
प्रदर्शनकारी किसानों ने कंगना रनौत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की धरना प्रदर्शन में बीजेपी सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई.
किसान मजदूर संगठन मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विकास प्रधान और उपाध्यक्ष आलोक नागर ने कहा कि किसान आंदोलन के खिलाफ बीजेपी सांसद कंगना रनौत का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने किसान आंदोलन में शामिल किसानों का अपमान किया है.
राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने कहा बीजेपी सांसद के आपत्तिजनक बयान से किसानों में गहरी नाराजगी है जिसके खिलाफ आज राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. नागर ने कहा कि कंगना रनौत को सांसद पद से मुक्त कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर प्रताप नागर, गोफी कुंडली, कृष्ण नागर,विनोद मलिक,आशु अट्टा, संजय कसाना ,नरेंद्र भाटी, अरुण नागर,विपिन नागर,प्रमोद नागर , प्रमोद भाटी, भारत नागर,मोहित भाटी, बिजेंद्र भाटी,मनीष भाटी ,योगेंद्र भाटी, विनोद शर्मा, सरजीत भाटी, देव भाटी, सोनू मावी, प्रवीण चेची, दिलशाद खा,संतोष नागर काफी संख्या में किसान मौजूद रहे