ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज तो सोसाइटी में दूषित पानी की वजह से 200 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं ।इनमें सबसे ज्यादा बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि दो दिन पहले सोसाइटी के पानी के टैंक को साफ कराया गया था और उसके बाद से जब से इसमें पानी भरा है, तब से ही लोगों की तबीयत खराब होनी शुरू हो गई है। रात में सभी को सोसाइटी के बाहर बने हुई अस्पताल में दिखाया गया, एक के बाद एक लगातार बच्चे बीमार होते चले गए ।करीब 200 से ज्यादा बच्चे हैं, जिनकी तबीयत बिगड़ी है, इस दौरान उन्हें वुमिटिंग, लूज मोशन और पेट में दर्द व बुखार की दिक्कत हुई है। फिलहाल लोग सोसाइटी का पानी नहीं पी रहे हैं, इसको लेकर लगातार बाहर से पानी मंगाया जा रहा है।
वहीं सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा बच्चों के सैंपल लिए जा रहे हैं ,रात में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। उनका कहना है कि सोसाइटी के पानी का भी सैंपल लिया जाएगा बच्चों की तबीयत किस वजह से बिगड़ी है अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन सभी बच्चों को उपचार दिया जा रहा है।