ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 11 सितंबर से सेमीकोन इंडिया का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को शिरकत करेंगे। उसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इसमें शामिल होंगे
अन्य वीवीआईपी व इंटरनेशनल डेलिगेट्स भी इस कार्यक्रम में रहेंगे। इसको लेकर आज ज्वाइंट सीपी व अन्य पुलिस अधिकारियों ने एक्सपो मार्ट का दौरा किया हेलीपैड सहित अन्य जगह का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया।
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मिया खान ने बताया कि
सेमीकोन इंडिया का एक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस होने जा रहा है ।जिसमें 11 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे, उसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य प्रदेशों के भी मुख्यमंत्री इसमें शामिल हो सकते हैं, साथ ही कई अन्य वीवीआईपी भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर आज ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर और डीसीपी ट्रैफिक के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया और इस दौरान हेलीपैड सहित अन्य जगहों पर जाकर भी निरीक्षण किया है।
उन्होंने बताया कि इसको लेकर ड्यूटी बन चुकी है और पॉइंट भी निर्धारित किए जा चुके हैं ।पूरे एरिया को 6 जोन में बांटा गया है ,एक जोन के प्रभारी एक डीसीपी होंगे। इसके अलावा सब सेक्टर में भी डिवाइड किया गया है।। उनके प्रभारी एसीपी होंगे। उन्होंने बताया कि करीब 1500 सिविल फोर्स तैनात रहेगा ।इसके अलावा सात पीएससी की कंपनी को तैनात किया जा रहा है ।ट्रैफिक की व्यवस्था दुरस्त रहेगी । जिसको लेकर पांच तरह की पार्किंग दी है। तीन लेयर की सुरक्षा हमारे द्वारा लगाई गई है ,इसको लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी ।बाहर से आने वाली फोर्स 9 तारीख तक पहुंच जाएगी, सभी पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग 10 तारीख में की जाएगी ।बाहर के जिलों से भी फोर्स को बुलाया गया है। इस दौरान 1000 पुलिसकर्मी और उसके अलावा पीएसी कंपनी को भी बाहर से सुरक्षा में तैनात किया गया है।