ग्रेटर नोएडा । जनपद में अत्यधिक वर्षा के चलते तहसील जेवर के ग्राम रन्हैरा में उत्पन्न हुई जल भराव की समस्या का आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को जल निकासी एवं निरंतर स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। तहसील, सिंचाई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को फील्ड में रहने के लिए निर्देशित किया गया है, सिंचाई विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को जब तक जल भराव की स्थिति कम नहीं हो जाती तब तक फील्ड में रहने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग को नहर में आ रही जलकुंभी की निकासी के लिए निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी स्थलीय निरीक्षण के दौरान ग्राम बंकापुर एवं थोरा के पास स्थित पुलिया पर पहुंचे जहां पानी के बहाव को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए नहर में आ रही जलकुंभी को जेसीबी द्वारा निकालने का कार्य किया जा रहा था।
उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया ग्राम रन्हेरा में जल भराव की समस्या पर विराम लगाने के लिए संबंधित अधिकारी द्वारा निरंतर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। नहर के पानी के बहाव में कोई रुकावट न हो इसके लिए जेसीबी मशीनों के द्वारा नहर की निरंतर सफाई की जा रही है ताकि पानी का बहाव सुचारू रूप से जारी रहे और ग्राम रन्हेरा में उत्पन्न जल भराव की समस्या पर जल्द से जल्द अंकुश लगाया जा सके।
जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी भू0आ0 बच्चू सिंह, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।