ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा में श्री रामलीला कमेटी के द्वारा रामलीला का मंचन कराया जाएगा ।इस रामलीला में 55 फीट का धनुष आकर्षण का केंद्र रहेगा। यह धनुष दशहरे के दिन 60 फीट की ऊंचाई पर जाकर खंडित होगा। इसके अलावा इस रामलीला में कलाकार मुरादाबाद, बरेली, उत्तराखंड व अन्य जगह से शामिल हो रहे हैं।
श्री रामलीला कमेटी के द्वारा ग्रेटर नोएडा के साइट 4 में रामलीला मैदान में रामलीला का मंचन कराया जाएगा। 4 अक्टूबर से रामलीला के मंचन की शुरुआत होगी जो की शाम 7:00 बजे से और 10:00 बजे तक रहेगी 3 अक्टूबर को एक विशेष कार्यक्रम हिंडन की रफ्तार भी आयोजित किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के इतिहास पर विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।
कमेटी के अध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कि इस बार रामलीला का मंचन बड़े ही भव्य तरीके से किया जा रहा है तीन बड़े-बड़े मंच लगाए गए हैं जिसमें अयोध्या का मंच अलग रहेगा वहीं लंका के लिए अलग से मंच लगाया गया है जबकि जिस पर रामलीला का मंचन होगा वह मनचालक्ष तैयार किया गया है उन्होंने बताया कि सबसे खास बात दशहरे पर देखने को मिलेगी जब 55 फीट का धनुष करीब 60 फीट ऊंचाई पर जाकर खंडित होगा।
उन्होंने बताया कि रावण के पुतले की लंबाई करीब 65 फिट रहेगी दशहरे के दिन रंगीन आतिशबाजी की जाएगी । इस रामलीला के मंचन के दौरान पदम श्री पुरस्कार विजेता राम सुतार की मूर्तियों की भी एक प्रदर्शनी लगेगी।