ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में हुए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में एक गृहणी के मसालों ने विदेशियों का दिल जीत लिया है। विदेशी खरीदारों ने मसालों की जमकर तारीफ करते हुए ख़रीदारी की।
UP इंटरनेशनल ट्रेड शो में छोटे व्यापारी और घर से ही काम कर रही महिलाओं के लिए एक विश्व स्तरीय मंच दिया है। इस मंच से उन तमाम महिलाओं को मदद मिली है जो अपने छोटे छोटे लघु उद्योग लगा कर काम कर रही है l
ऐसे ही एक स्टॉल की ट्रेड शो में धूम रही ।दरसअल मूल रूप से मेरठ की रहने वाली मधु अग्रवाल ने इस ट्रेंड शो में अपना स्टाल लगाया ।जिसपर वह अपनी बेटी और पति के साथ मे मौजूद रही।
उन्होंने अपनी बेटी के नाम पर अपनी कम्पनी अनुभी एंटरप्राइज़ बनाई और अपने साथ और महिलाओं को लेकर एक लघु उद्योग चला रही है और होममेड प्रोडक्ट्स बना रही है, जिसमें वह मसाले अचार और जैम बना रहे हैं, ये सभी प्रोडक्ट्स उनके और उनके साथियों द्वारा मिलकर बनाया जा रहा है।
मधु अग्रवाल ने बताया कि हमारे प्रोडक्ट्स में न तो कोई कैमिकल और ना ही कोई कलर या अन्य हानिकारक पदार्थ इस्तेमाल होता है, ये अनुभी एंटरप्राइज़ कुछ महिलाएँ मिलकर चलाती हैं ।यह महिलाएँ भी प्रोडक्ट्स बनाने से लेकर इन को बेचने तक का काम ख़ुद ही करती हैं।
इनके स्टॉल पर काफ़ी लोगों का जमावड़ा रहा और इनकी प्रोडक्ट्स को काफ़ी लोगों ने पसंद किया और विदेशी बायर्स को भी इनके मसाले और जैम और इनकी तमाम प्रॉजेक्ट्स काफ़ी अच्छी लगे।
मधु अग्रवाल ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की जमकर तारीफ की और उन्होंने कहा कि इस ट्रेड शो की वजह से हमें बहुत बड़े-बड़े खरीदार मिले और हम जैसे छोटे कारोबारी को भी एक बहुत बड़ा मंच मिला है ।हमें उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों और विदेशों से भी खरीदार मिले हैं और सभी ने हमारी सरहाना की है।