ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की अनदेखी और सफाई कर्मियों की हड़ताल की वजह से शहर वासियों की दीपावली हुई फीकी, जगह-जगह लगा गंदगी का अंबार। इस मौके पर ग्रेटर नोएडा फेडरेशन ऑफ आर डब्लू ऐज के उपाध्यक्ष व कार्यरत महासचिव आर डब्लू ए डेल्टा टू आलोक नागर ने बताया कि दीवाली के समय पर जहां एक तरफ पूरे देश में और सभी ग्रेटर नोएडा शहरवासी अपने-अपने घरों में या अपने मिष्ठानों पर सफाई अभियान चलाया हुए हैं साफ सफाई करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा में कूड़े और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। हालत यह हो गई है कि जहां देखो, वहां कूड़े का ढेर लगा हुआ है।
आलोक नागर ने कहा पिछले कई दिन से ना झाड़ू लग रही है ना घर की गार्बेज उठ रही है जिसके कारण सेक्टर की बड़ी स्थिति खराब है हर साल की तरह इस वर्ष भी जहां साफ सफाई होनी चाहिए काम के समय पर कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी। अब प्राधिकरण और ठेकेदारों की लापरवाही निवासियों व सफाई कर्मचारियों पर भारी पड़ गई। सामाजिक कार्यकर्ता आलोक नागर ने बताया कि प्राधिकरण के द्वारा शहर में घोर लापरवाही बढ़ती जा रही है सफाई कर्मी हड़ताल पर है और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण हाथ पे हाथ धरे बैठा हुआ है आए दिन सफाई कर्मी हड़ताल पर रहते हैं कोई स्थाई समाधान इनका नहीं होता है जिसकी वजह से शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है अगर जल्द ही समाधान नहीं होता है तो शहर वासी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर हल्ला बोल प्रदर्शन करेंगे ।