ग्रेटर नोएडा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट इंडिया विजन को लेकर एक स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें देश भर के अलग-अलग राज्यों के स्टूडेंट अलग-अलग प्रोब्लम पर इकठा होकर समाधान करेंगे।इस दौरान ग्रेटर नोएडा की गलगोटिया यूनिवर्सिटी में भी पांच दिवसीय हैकाथॉन का आयोजन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत पूरे देश के 51 संस्थानों में स्मार्ट हैकाथॉन का आयोजन किया जा रहा है। गलगोटिया विश्वविद्यालय में भी स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का आयोजन किया जाएगा।यह प्रमुख आयोजन, जिसे शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल, AICTE, SBI फाउंडेशन, और I4C द्वारा संचालित किया जा रहा है।
11 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का आयोजन होगा।इस पाँच दिवसीय आयोजन में 9 राज्यों से लगभग 300 छात्रों की 40 टीमें भाग लेंगी। ये टीमें तीन प्रमुख मंत्रालयों द्वारा दिए गए 7 समस्या बयानों को हल करेंगी ।इस दौरान यह 300 छात्र नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)
,जल शक्ति मंत्रालय ,राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा दी गई समस्यायों का समाधान करेंगे।
साइबर क्राइम आज के दौर में सबसे बड़ा क्राइम है। इसको लेकर भी छात्र शोध करेंगे और इसे किस तरह से बचा जा सके और इसे कैसे रोका जा सकता है ,इस पर उनके द्वारा समाधान किया जाएगा।
इस दौरान गलगोटिया यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर के. मल्लिकार्जुना बाबू ने कहा कि भारत भर में SIH-2024 के संस्करणों की मेजबानी के लिए चुने गए 51 संस्थानों में से केवल 13 को हार्डवेयर संस्करण के लिए चुना गया है।
इस दौरान प्रोफेसर अवधेश कुमार, प्रो-वाइस चांसलर, ने यूनिवर्सिटी के पिछले SIH संस्करणों की मेजबानी के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर संस्करण दोनों के आयोजन में हमारी उत्कृष्टता ने हमें प्रतिभागियों और मेंटर्स के लिए एक उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने में सक्षम बनाया है।