ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रथम चरण में निःशुल्क सिलेंडर रिफिल उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्तर पर गठित समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। जिला अधिकारी ने बैठक की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि प्रथम चरण में आधार प्रमाणित़ लाभार्थियों को ही निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर रिफिल का वितरण किया जाएगा एवं जैसे-जैसे लाभार्थियों के आधार प्रमाणित होते जाएंगे उसी क्रम में उन्हें उक्त योजना के तहत आच्छादित करते हुए निःशुल्क सिलेंडर का वितरण किया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि आधार प्रमाणित उज्जवला लाभार्थियों के अतिरिक्त शेष लाभार्थियों, जिनका आधार प्रमाणन नहीं हुआ है, का आधार प्रमाणन ऑयल कंपनियों के माध्यम से अभियान चलाकर सुनिश्चित किया जाये।
ऐसे लाभार्थी, जिनके आधार प्रमाणित नहीं हुए हैं, की सूची जनपदीय बिक्री अधिकारियों द्वारा एलपीजी वितरकों को उपलब्ध कराई जाएगी। इस हेतु जनपद स्तर पर ऑयल कंपनियों के बिक्री अधिकारियों तथा नोडल अधिकारियों की बैठक आहूत कर उन्हें योजना तथा अवशेष लाभार्थियों के आधार प्रमाणन के संबंध में विस्तृत तौर पर अवगत कराया जाएगा। ऑयल कंपनियों द्वारा निःशुल्क सिलेंडर रिफिल के संबंध में एलपीजी वितरकों के यहां फ्लैक्सी बोर्ड आदि लगवाए जाएंगे। उज्जवला लाभार्थियों को टेलीफोन कर, हाॅकर्स के माध्यम से तथा उनके मोबाइल पर एसएमएस प्रेषित किए जाने के निर्देश एलपीजी वितरकों को दिए जायें।
ऑयल कंपनियों द्वारा ग्राम पंचायत/विकासखंड/जनपद स्तर पर निःशुल्क रिफिल वितरण योजना से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए आम जनमानस सहित उज्जवला लाभार्थियों को शासन द्वारा दी जा रही निःशुल्क सिलेंडर रिफिल योजना के संबंध में अवगत कराया जाएगा। उन्होंने जनपद के समस्त उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन धारकों को यह भी बताया कि जिनका आधार प्रमाणन अभी तक नहीं हुआ है, वह अपना आधार प्रमाणीकरण संबंधित गैस एजेंसी पर संपर्क कर कराना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें निःशुल्क सिलेंडर रिफिल प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो।
जिला पूर्ति अधिकारी गौतम बुद्ध नगर द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आच्छादित लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 02 निःशुल्क सिलेंडर रिफिल उपलब्ध कराया जाएगा। प्रथम चरण में माह अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक निःशुल्क सिलेंडर रिफिल प्रदान किया जाएगा। योजना के संचालन हेतु ऑयल कम्पनियों व बैंकों से समन्वय स्थापित किये जाने तथा लाभार्थियों को उनके आधार बैंक से लिंक किए जाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। योजना के तहत सर्वप्रथम लाभार्थी अपने स्तर से प्रचलित उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर 14.2 किग्रा0 का सिलेंडर रिफिल प्राप्त करेगा, जिसके 03 से 04 दिन के उपरांत योजना के तहत दिए जाने वाली सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित खाते में ऑयल कंपनियों द्वारा अंतरित की जाएगी। आयोजित बैठक में डीसीपी सुनिति, जिला पूर्ति अधिकारी गौतम बुद्ध नगर हरिओम उपाध्याय, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर एवं संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।