नोएडा। चैकिंग के दौरान, थाना सेक्टर 142 पुलिस व सी0आर0टी0 टीम/सी0डी0टी0 टीम के संयुक्त प्रयास से थाना स्थानीय के मु0अ0स0 166/24 धारा 303(2) बीएनएस व मु0अ0स0 167/24 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित चार अभियुक्त अन्तर्राज्यीय वाहन चोर/अभियुक्तगण 1. मौहम्मद कासिम 2. इमाम कसाली 3. आयुष मित्तल 4. असलूफ बाबर को जयन्त पार्क के तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 03 बलेनो कार ( जिनमें 02 कार मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित व 01 कार दिल्ली से चोरी की ) मय फर्जी नम्बर प्लेट व स्मार्ट key मैचिंग डिवाईस / टैब व 02 देशी तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस व 01 चाकू बरामद किया गया जिनके विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 176/2024 धारा 317(2), 317(5) बीएनएस व 3/25 व 4/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण मौहम्मद कासिम, इमाम कसाली, आयुष मित्तल, असलूफ बाबर उपरोक्त के द्वारा देश के कई राज्यो में रेकी कर कारो के लॉक तोडकर स्मार्ट key मैचिंग डिवाईस / टैब की मदद से गाडिय़ो की चाबी तैयार कर कार व अन्य गाडी चोरी करते थे बाद में मौका पाकर उचित ग्राहको की तलाश कर बेच दिया करते थे।