ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में मिशन सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0 के अन्तर्गत शालापूर्व शिक्षा को सशक्त बनाने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय ट्रेनिंग का शुभारंभ आज खंड विकास अधिकारी बिसरख फानिश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शुभारंभ अवसर पर एम0ओ0आई0सी0 डॉक्टर सचेंद्र कुमार, एडीओ पंचायत कृष्ण कुमार उपस्थित रहे। खंड विकास अधिकारी बिसरख द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया गया की ‘‘पोषण भी पढ़ाई भी‘‘ की ट्रेनिंग आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि आंगनवाड़ी कार्यकत्री ही समाज की नींव से जुड़ी हुई है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री यदि अपना कार्य अच्छे से करेंगे तो हमारा समाज बहुत आगे जा सकता है।
एम0ओ0आई0सी0 डॉ सचेंद्र के द्वारा भी पोषण पढ़ाई के विषय में पोषण से संबंधित जानकारी दी गई और अवगत कराया गया कि पोषण भी कितना जरूरी है जीवन में आगे बढ़ने के लिए, मां और बच्चे का स्वस्थ रहना भी समाज के लिए अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक बिसरख में ट्रेनिंग 26 दिसंबर से शुरू की गई है तथा तीन-तीन दिवस के तीन बैच में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में रॉकेट लर्निंग से गायत्री एवं विभाग से मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रीति भदोरिया, विनोद कुमारी, अनीता मलिक, अर्चना एवं वंदना भी उपस्थित थी।
इसी श्रृंखला में बाल विकास परियोजना कार्यालय शहर दनकौर ब्लॉक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ‘‘पोषण भी पढ़ाई भी‘‘ की ट्रेनिंग का शुभारंभ प्रोफेसर गलगोटियास युनिवर्सिटी डॉ० अन्नता श्रीवास्तव द्वारा किया गया। प्रोफेसर डॉ० अन्नता श्रीवास्तव द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बच्चों के विकास व पढ़ाई का परिचय कराया गया। दनकौर में ट्रेनिंग 27 दिसंबर से शुरू की गई है तथा तीन-तीन दिवस के तीन बैच में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य सेविका सिटी प्रोजेक्ट रितु चौहान, मास्टर ट्रेनर के रूप में रॉकेट लर्निंग से शाहीन एवं विभाग से मास्टर ट्रेनर के रूप में किरन भारती, पूनम सिंह एवं ऊषा सिंह भी उपस्थित रहे।
बाल विकास परियोजना दादरी गौतमबुद्धनगर में ‘‘पोषण भी पढ़ाई भी‘‘ विषय पर 100 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया, जिसका शुभारंभ बाल विकास परियोजना अधिकारी दादरी चारु अग्रवाल एवं प्रशिक्षण स्थल प्राथमिक विद्यालय चिटेहरा की प्रधान अध्यापक रजनी शर्मा द्वारा किया गया। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में रॉकेट लर्निंग टीम से प्रशिक्षक जयप्रकाश और सुपरवाइजर मंजू रानी वर्मा, रेखा शर्मा, कुंतेश एवं ऑपरेटर शशि भी उपस्थित रहे